googleNewsNext

जानिए कौन हैं हेमंत सोरेन और भाई की मौत ने कैसे बदल कर रख दी थी ज़िंदगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 18:02 IST2019-12-24T16:45:15+5:302019-12-24T18:02:17+5:30

 

झारखंड विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को करारी शिकस्त देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. झामुमो-कांग्रेस और राजद की ओर से वे ही महागठबंधन के चेहरा थे और उन्हें चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया गया था. इससे पहले भी हेमंत राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में शिबू सोरेन के घर 10 अगस्त 1975 को पैदा हुए हेमंत सोरेन ने 2005 और 2009 के विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करते वक्त बताया था कि उन्होंने इंटर तक पढ़ाई की है. 2005 में विधानसभा चुनावों के साथ उन्होंने चुनावी राजनीति में कदम रखा. हालांकि, उन्हें दुमका सीट से पार्टी के बागी नेता स्टीफन मरांडी से हार झेलनी पड़ी.

 

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंड मुक्ति मोर्चाHemant SorenJharkhand Assembly Electionjharkhand mukti morcha