कौन हैं सरयू राय जिन्होंने सीएम रघुवर दास और बीजेपी का खेल खराब कर दिया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 06:19 PM2019-12-23T18:19:49+5:302019-12-23T18:19:49+5:30
जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग पांच हजार वोटों से पीछे छोड़ने के बाद भाजपा के शीर्ष विद्रोही नेता सरयू राय ने सोमवार को यहां दो टूक कहा कि अब राज्य में रघुबर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है ...जिसकी स्थिरता के लिए आवश्यक होने पर वह स्वयं उसका समर्थन कर सकते हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से, अपना टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे सरयू राय ने कहा, वर्तमान रुझान को देखते हुए राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है और मैं चाहूंगा कि राज्य में किसी भी प्रकार की अस्थिरता न हो। ऐसे में महागठबंधन की स्थिरता के लिए आवश्यकता पड़ने पर समर्थन देने में हमें कोई एतराज नहीं होगा। भाजपा को आवश्यक होने पर समर्थन देने के सवाल पर राय ने कहा, भाजपा को पहले तो मेरे समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी और मेरे द्वारा उन्हें समर्थन देने की संभावना बहुत ही कम है