googleNewsNext

बीजेपी के इन स्टार प्रचारकों ने जहां प्रचार किया वहां हारी बीजेपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 17:07 IST2020-02-12T17:07:05+5:302020-02-12T17:07:57+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने जिस-जिस जगह अपने विरोधियों को निशाना बनाकर विवादित बयान दिए उन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का बुरा हाल हुआ. यहां तक कि बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन 12 विधानसभा सीटों पर रैलियां की उनमें सिर्फ तीन सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत पाई. इस चुनाव में बीजेपी को आप की 62 सीटों के मुकाबले सिर्फ आठ सीटों पर चुनाव जीत पाई.

चार दिन के अपने व्यस्त चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने पटपड़गंज, किराड़ी, मेहरौली, उत्तम नगर, द्वारका, तुगलकाबाद, विकासपुरी, रोहिणी, करावल नगर, जहांगीरपुरी और बदरपुर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था. योगी ने लगभग हर रैली में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार पर प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाने का आरोप लगाया.  चुनाव आयोग ने इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी किया. बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवारों में  बदरपुर, करवाल नगर और रोहिणी में भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी, मोहन सिंह बिष्ट और विजेंद्र गुप्ता थे.

 पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने जनकपुरी में एक रैली के दौरान विवादित टिप्पणी की थी जहां असर उल्टा हुआ और बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद आप के राजेश ऋषि से 14,917 वोटों से हार गए..परवेश वर्मा ने कहा था, ‘‘कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जमा हुए हैं वे आपके घरों में घुसकर आपकी बहनों और बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं। जनता को अब फैसला करने की जरूरत है।

प्रवेश वर्मा की इस टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने उन पर चार दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। सीएए के विरोध में प्रदर्शन का प्रमुख स्थल बन चुका दक्षिण दिल्ली का शाहीन बाग भाजपा के चुनाव प्रचार का मुख्य केंद्र बन गया था। वर्मा के चाचा एवं मुंडका से पार्टी के उम्मीदवार आजाद सिंह आप के धर्मपाल लाकड़ा से 19,158 मतों से हार गए.  रिठाला में जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के गद्दारों को गोली मारने वाली की टिप्पणी की थी वहां आप के मोहिंदर गोयल ने भाजपा के मनीष चौधरी को 13,873 मतों से हराया.  इस चुनाव की तुलना भारत पाकिस्तान मैच से करने वाले अपने विवादित ट्वीट के कारण मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया गया था. कपिल मिश्रा आप के अखिलेश पति त्रिपाठी से 11,133 वोटों से हार गए. उम्मीद है भाजपा को अपने गेम प्लान प्लान पर दोबारा काम करेगी .

 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020अरविन्द केजरीवालमनोज तिवारीयोगी आदित्यनाथकपिल मिश्रDelhi Assembly ElectionArvind Kejriwalmanoj tiwariYogi AdityanathKapil Mishra