googleNewsNext

AAP MLA नरेश यादव के विजय जुलूस पर चलीं 7 गोलियां, 1समर्थक की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 12:04 PM2020-02-12T12:04:32+5:302020-02-12T12:30:41+5:30

दिल्ली के किशनगढ़ गांव में आप विधायक नरेश यादव जीत के बाद मंदिर मस्जिद गुरूद्वारों में माथा टेकते हुए अपने काफिले के साथ जा रहे थे . जूलूस के दौरान आप विधायक नरेश यादव के ड्राईवर ने गाड़ी अचानक मोड़ दी. पता चला की काफिले पर गोली चली है. नमस्कार आप देख रहे हैं लोकमत न्यूज़ और ये पूरा वीडियो देखने से पहले हमारे चैनल को सब्सक्राईब कर लें.   महरौली के विधायक नरेश यादव के काफिले पर सात गोलियां चली. काफिले में उनकी गाड़ी पर पीछे चढ़े दो लोगों को गोली लगी जिसमें अशोक मान की मौत हो  गयी. एक और व्यक्ति हरिंदर घायल हैं.

बाइट-नरेश यादव

पुलिस का कहना है कि ये मामला आपसी रंजिश का है इनका पहले से विवाद था. इसका राजनीति से कुछ भी लेनादेना नहीं है. पकड़े गये व्यक्ति के भतीजे पर 2019 में गोली चली थी. पुलिस ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव और उनके समर्थक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र महरौली में एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे. घटना में घायल हुए हरेंद्र को पैर में गोली लगी जिन्हें नजदीक के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

 

 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020आम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालभीषण आगदिल्ली क्राइमदिल्ली पुलिसDelhi Assembly ElectionAam Aadmi Party (AAP)Arvind Kejriwalfiredelhi crimedelhi police