BJP MLA Mahesh Singh Negi पर Rape का आरोप, महिला बोली-विधायक से बेटी भी है , DNA टेस्ट करा लो
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 20, 2020 19:56 IST2020-08-20T19:56:41+5:302020-08-20T19:56:41+5:30
उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्रदेश की सियासत को गर्मा गया है। देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा है कि मामले में FIR रजिस्टर हो गई है जांच जारी है। जो भी फैक्ट्स सामने आ रहे हैं, जिन भी आरोपों में सत्यता पाई जाएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। वहीं उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि पहले विधायक की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे पति से 5 करोड़ रु. फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अगर विधायक दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

















