googleNewsNext

Tokyo Olympic में जलवा बिखेरने भारतीय दल रवाना, खेलों पर मंडरा रहा Covid 19 का साया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2021 14:33 IST2021-07-17T14:32:23+5:302021-07-17T14:33:23+5:30

Japan की राजधानी Tokyo में 23 जुलाई से शुरू हो रहे Olympic खेलों में हिस्सा लेने भारतीय दल आज रवाना होगा. Olympic खेलों में हिस्सा लेने जा रहे इस दल में 90 खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के कुछ खिलाड़ी दूसरे देशों में ट्रेनिंग करने के बाद सीधे टोक्यो पहुचेंगे. भारत की ओर से Tokyo Olympic खेलों में कुल 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खेलों में 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी 18 खेल प्रतियोगिताओं में अपनी किस्मत आजमाएंगे. Tokyo Olympic के लिए भारतीय दल का official song Cheer 4 India - Hindustani Way लॉन्च

 

 

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020भारतओलंपिकTokyo OlympicsIndiaOlympic