मुंबई में नवनीत राणा के घर बाहर हंगामा, शिवसेना ने बताया हनुमान चालीसा का ‘महाप्रसाद’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 23, 2022 13:01 IST2022-04-23T13:01:02+5:302022-04-23T13:01:50+5:30
Mumbai में Navneet Kaur Rana । मुंबई में नवनीत राणा के घर बाहर शिवसैनिकों ने शनिवार को हंगामा किया. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने दावा किया था कि वह ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. जिसके बाद शिवसैनिक उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए.

















