हाई कोर्ट से मॉफी मांगने के बाद नवाब मलिक को सता रहा ‘सरकारी मेहमानों’ का डर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2021 20:15 IST2021-12-11T20:15:16+5:302021-12-11T20:15:35+5:30
Nawab Malik vs Sameer Wankhede।Nawab Malik को अब सता रहा ‘सरकारी मेहमानों’ का डर।Bombay High Court । मुंबई क्रुज ड्रग्स केस में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के आरोपों ने खूब सुर्खियां बटोरी. NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद तो नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट तक ने कुछ न कहने का निर्देश जारी कर दिया था लेकिन अब नवाब मलिक को शायद केंद्रीय एजंसियों का डर सता रहा है.

















