Narayan Rane Arrested । CM Uddhav Thackeray पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद हिरासत में राणे । Shiv Sena
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 24, 2021 17:10 IST2021-08-24T17:10:08+5:302021-08-24T17:10:32+5:30
Narayan Rane को Ratnagiri Police ने हिरासत में ले लिया है, CM Uddhav Thackeray को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर रत्नागिरी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री Rane को हिरासत में लिया है. Narayan Rane ने गिरफ्तारी से बचने के लिए Bombay High Court में तुरंत सुनवाई के लिए अपील की थी, लेकिन Court ने उनकी अपील खारिज कर दी.

















