Uddhav Thackrey महाराष्ट्र में आज लॉकडाउन को लेकर कर सकते हैं बड़ी घोषणा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2021 13:19 IST2021-04-21T13:18:54+5:302021-04-21T13:19:15+5:30
महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बेहद खराब हुए हालात के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कड़ा लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई अहम घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि बुधवार रात 8 बजे के बाद अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे कोरोना की स्थिति पर अपनी बात रखेंगे.|इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट में लॉकडाउन लगाने के विकल्प को लेकर भी चर्चा हुई थी। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर मंत्री लंबे लॉकडाउन के पक्ष में थे। ऐसे में माना जा रहा है कि नाइट कर्फ्यू या धारा 144 आदि की बजाए एक या दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा राज्य में की जा सकती है।

















