CM Uddhav ने Corona पर बुलाई सर्वदलीय बैठक, पूर्ण लॉकडाउन पर ले सकते हैं फैसला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2021 15:03 IST2021-04-10T15:02:50+5:302021-04-10T15:03:47+5:30
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और लगातार 50 हजार से अधिक रोजोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के इसी उछाल को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। इस साल ऐसा पहली बार है जब पूरा महाराष्ट्र वीकेंड लॉकडाउन की जद में है। इस बीच कोरोना पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अहम बैठक बुलाई है।

















