‘मुंबई पुलिस MVA सरकार के नौकर की तरह काम कर रही है’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 25, 2022 15:29 IST2022-04-25T15:29:09+5:302022-04-25T15:29:42+5:30
Devendra Fadanvis on Hanuman Chalisa Row । ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से संकट दूर हो जाते है लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को लेकर मचा भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी सिलसिले में गिरफ्तार किए गए राणा दंपति से पुलिस थाने मिलने गए बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर शनिवार राज हमले के बाद बीजेपी ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. इसे लेकर पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला.

















