googleNewsNext

Covid-19 News।Covaxin को कब मिलेगी WHO से मंजूरी?। भारत में कोविड Endemic Stage पर। Vaccine Approval

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 26, 2021 16:50 IST2021-08-25T18:21:49+5:302021-08-26T16:50:24+5:30

 

World Health Organisation(WHO) की मुख्य वैज्ञानिक Dr. Soumya Swaminathan ने कहा कि भारत में Covid-19 महामारी ने स्थानिक यानि Endemic फेज में प्रवेश कर लिया है. जहां निम्न या मध्यम स्तर का संक्रमण जारी रहेगा. स्थानिक अवस्था तब होती है जब कोई आबादी वायरस के साथ रहना सीख जाती है. Covaxin की WHO में लंबित मंजूरी को लेकर पूछे गए सवाल पर Swaminathan ने उम्मीद जताई कि WHO का तकनीकी समूह Bharat Biotech की Covaxin को अधिकृत टीकों में जल्द शामिल करने की मंजूरी सितंबर मध्य तक दे सकता है.

टॅग्स :कोवाक्सिनCovaxinWHO