googleNewsNext

जानिए, क्यों येदियुरप्पा ने कर्नाटक को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राज्य

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2018 20:12 IST2018-02-05T20:12:11+5:302018-02-05T20:12:41+5:30

कर्नाटक को देश का नंबर एक भ्रष्ट राज्य कहकर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीद...


कर्नाटक को देश का नंबर एक भ्रष्ट राज्य कहकर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा विवादों में आ गए हैं। मामला पीएम मोदी के लिए एक वेलकम ट्वीट से शुरू हुआ। दरअसल, पीएम मोदी के विशेष विमान के बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया। उन्होंने पीएम मोदी का प्रगतिशील राज्यों में से एक और साथ ही निवेश और रोजगार सृजन में नंबर एक राज्य में स्वागत किया। इसके बाद ये ट्वीट वायरल होने लगा। कुछ ही देर बाद येदियुरप्पा ने सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक देश का नंबर 1 भ्रष्ट राज्य है। पार्टी के आलाकमान को खुश करने के चक्कर में येदियुरप्पा ये भूल गए कि उन्होंने भी साढ़े तीन सालों तक राज्य की कमान संभाली है। उनके ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018सिध्दारामैयहKarnataka Assembly Election 2018Siddaramaiah