Visakhapatnam Gas Leak: फेफड़े और दिमाग पर होता है Styrene Gas का सीधा असर
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 7, 2020 19:06 IST2020-05-07T19:06:57+5:302020-05-07T19:06:57+5:30
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर factory में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी एक प्लास्टिक फैक्ट्री को जब फिर चालू करने की कोशिश की जा रही थी, तब उससे स्टीरिन गैस लीक हो गई। हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 120 से अधीक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई लोग अभी भी सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है । बताया जा रहा है कि प्लांट से रिसने वाली गैस का नाम स्टीरीन है। यह गैस बाहरी वातावरण में आने के बाद स्टीरीन ऑक्सिजन के साथ आसानी से मिक्स हो जाती है। नतीजतन हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है। यह गैस कितनी घातक है और स्वास्थ्य को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है, चलिए जानते हैं।

















