googleNewsNext

Operation Jackboot: आतंकी Burhan Wani से Riyaz Naikoo के खात्मे तक, ऐसे पूरा हुआ ऑपरेशन जैकबूट

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 7, 2020 01:36 PM2020-05-07T13:36:01+5:302020-05-07T13:36:01+5:30

भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर में हिजबुल के टॉप कमांडर और आतंक के पोस्टर ब्वॉय रियाज़ अहमद नायकू को मार गिराया है। नायकू के सफाये के साथ ही एनएसए अजित डोभाल के मार्गदर्शन में चलाया गया ऑपरेशन जैकबूट पूरा हुआ माना जा रहा है। आतंकियों द्वारा पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां को आजाद घोषित करने के बाद यह ऑपरेशन छेड़ा गया था। उस दौरान स्थानीय कश्मीरी युवकों से बना बुरहान वानी ग्रुप सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन गया था। इस ग्रुप का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बुरहान गैंग के खात्मे के बाद नायकू मोस्ट वांटेड आतंकी बन गया था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय सेनाअजीत डोभालjammu kashmirIndian armyajit doval