googleNewsNext

Bihar के Muzaffarpur Station पर मृतक मां को जगा रहे मासूम का Video Viral, मामले में क्या-क्या हुआ?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 28, 2020 16:02 IST2020-05-28T16:02:53+5:302020-05-28T16:02:53+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन का ये वीडियो देखिए। एक महिला चादर ओढ़े प्लेटफॉर्म पर पड़ी है। ढाई साल का मासूम उसकी चादर हटाकर जगाने की कोशिश कर रहा है। शायद उस मासूम को नहीं पता कि उसकी मां अब कभी नहीं उठेगी. वो तो श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ही मौत की नींद सो गई है... इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका कलेजा कचोट गया। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मासूम बच्चों की मदद का हाथ बढ़ाया। आरजेडी नेता ने घोषणा की है कि वो मृत मां के दोनों बच्चों के लिए 5-5 लाख रुपये की एफडी करवाएंगे। तेजस्वी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, मृत महिला अरबिना ख़ातून के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके है। तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे है ताकि वयस्क होने तक उनके नाम FD रहे। उनकी पढ़ाई का ज़िम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नज़दीकी पारिवारिक सदस्य को गृह ज़िला कटिहार में ही नौकरी देंगे।

टॅग्स :मुजफ्फरपुरMuzaffarpur