googleNewsNext

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट की राज्यों को फटकार, 25 जनवरी को रिलीज होगी 'पद्मावत'

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 23, 2018 15:20 IST2018-01-23T15:13:42+5:302018-01-23T15:20:27+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने 'पद्मावत' के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर �..

सुप्रीम कोर्ट ने 'पद्मावत' के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। अपनी याचिका में इन दोनो राज्यों ने  फिल्म की रिलीज पर बैन को हटाने के आदेश में संशोधन करने की मांग की थी। मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की ओर से दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका पर मंगलवार (23 जनवरी) को सुनवाई के दौरान कहा कि राज्‍य सरकारें कोर्ट के आदेश का पालन करें, कोर्ट फ‍िल्‍म को ब‍िना व‍िवाद के र‍िलीज करने का आदेश पहले ही दे चुका है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह फिल्म देश भर में 25 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा गुजरात सरकारों द्वारा फिल्म की रिलीज को बैन किए जाने के खिलाफ फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरूवार (18 जनवरी) को आदेश दिया था कि राज्य सरकारों को फिल्म बैन करने का अधिकार नही है। 

टॅग्स :पद्मावतसुप्रीम कोर्टPadmaavatsupreme court