आपको प्याज की पड़ी है 'सरकार' के पास बहुत काम है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2019 18:07 IST2019-10-16T18:07:45+5:302019-10-16T18:07:45+5:30
ये गोरखपुर है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसी शहर के सांसद रहे हैं. इसी शहर के गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं. कहते हैं गोरखपुर में उनकी मर्जी के बिना शायद ही कुछ होता है. लेकिन त्यौहारों के मौसम में आम आदमी के काम की एक चीज़ उनके नियंत्रण से बाहर से है, वो है सब्जियां

















