googleNewsNext

Uttarakhand Glacier Burst: ग्लेशियर टूटने से तबाही, CM Trivendra Singh ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2021 15:08 IST2021-02-07T15:08:10+5:302021-02-07T15:08:25+5:30

 

उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही का मंजर दिख रहा है। प्रदेश के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से भारी बाढ़ आ गई है और कई बांध टूट गये हैं। पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। #Uttarakhand#GlacierBurst#TrivendraSinghRawat​ ग्लेशियर टूटने के बाद इसका बड़ा हिस्सा ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम पर गिरा है। इस कारण डैम क्षतिग्रस्त हुआ है और इससे पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर है। पानी के तेज बहाव के मद्देनजर कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया।

टॅग्स :उत्तराखण्डUttarakhand