Coronavirus पर Amitabh Bacchan के Tweet से हंगामा, Health Ministry ने बताई सच्चाई तो किया Delete
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 27, 2020 13:00 IST2020-03-27T13:00:44+5:302020-03-27T13:00:44+5:30
कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट और वीडियो के कारण बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन विवादों में घिर गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे रिट्वीट किए जाने के बाद यह वायरल हो गया था. विवाद उस वक्त गहरा गया जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चन के ट्वीट में किए गए दावे को सिरे से नकार दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लव अग्रवाल ने नियमित तौर पर ली जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कोरोना वायरस मक्खी नहीं केवल इंसानों के जरिये ही फैलता है. इसके बाद बच्चन ने अपने ट्वीट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया था। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि क्या है पूरा मामला और क्या मक्खियों के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस....

















