googleNewsNext

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 9, 2022 14:29 IST2022-06-09T14:29:16+5:302022-06-09T14:29:41+5:30

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पैगम्बर मोहम्मद पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है. ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ने कभी इस्लाम से द्वेष करने के लिए नहीं कहा. उन्होंने कहा कि BJP ने गुनाह किया तो देश क्यों माफी मांगे. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :उद्धव ठाकरेऔरंगाबादकश्मीरी पंडितUddhav ThackerayAurangabadkashmiri pandits