googleNewsNext

9 बजे लाइट ऑफ करने से नहीं होगा पावर ग्रिड फेल, ग्रिड की सुरक्षा मजबूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2020 23:55 IST2020-04-05T23:55:17+5:302020-04-05T23:55:17+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन में फिर से रात 9 बजे दिये-मोमबत्ती जलाने की याद दिलाई. पीएम ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘रात नौ बजे नौ मिनट. पीएम  मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं.

इस बत्ती बुझाने के आह्वान के बाद पावरग्रिड फेल की बातें होने लगी. पावर ग्रिड फेल की बाते-चिंताओं पर ऊर्जा मंत्रालय को सफाई देने आना पड़ा . ऊर्जा मंत्रालय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारतीय इलेक्ट्रीसिटी ग्रिड की सिक्योरिट की हिफाजत के लिए कई लेयर की सिक्योरिटी है. रात 9 बजकर 9 मिनट पर अचानक लाइट बंद करने और उसके 9 बाद ऑन करने से होने पावर ग्रिड को कोई खतरा नहीं है. वो इसे संभाल लेगी.  

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीउत्तर प्रदेश में कोरोनाबिहार में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनाCoronavirus LockdownNarendra ModiCoronavirus in Uttar PradeshCoronavirus in BiharCoronavirus in Maharashtra