जानिए क्यों मोदी सरकार पर कम हुआ लोगों का भरोसा?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 29, 2018 15:08 IST2018-01-29T15:06:43+5:302018-01-29T15:08:06+5:30
भारत उन देशों की लिस्ट में लगातार दूसरे साल टॉप 3 में है, जिनकी सरकारों पर जनता �..
भारत उन देशों की लिस्ट में लगातार दूसरे साल टॉप 3 में है, जिनकी सरकारों पर जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है। दावोस में जारी हुए सालाना ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में हालांकि भारत की इस साल की रैंकिंग और स्कोर में पिछले साल से थोड़ी कमी आई है। पिछले साल जहां भारत इस रैंकिंग में टॉप पर था, वहीं इस साल वह दो पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गया है।

















