googleNewsNext

इन तरीकों से लोग रेल दुर्घटनाओं से बच सकते हैं, देखें वीडियो

By धीरज पाल | Published: January 28, 2018 04:57 PM2018-01-28T16:57:58+5:302018-01-28T16:58:39+5:30

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे ' का अंतिम दृश्य तो आपको याद होगा ही। फिल्म में सिमरन अपने प�..

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे ' का अंतिम दृश्य तो आपको याद होगा ही। फिल्म में सिमरन अपने पिता से हाथ छुड़ाकर ट्रेन की ओर दौड़ती है। चलती ट्रेन में राज उसे अपना हाथ देता है।यह दृश्य दर्शकों के जेहन में आज भी कैद है।लोग पटरियों के किनारे खड़े होकर सेल्फी खिंचाते हैं, तो कभी चलती ट्रेन को पकड़ने दौड़ देते हैं । लेकिन इस तरह की आदतों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। हाल के दिनों में सेल्फी लेने के चक्कर में कई मौतें हो चुकी हैं इन दुर्घटनाओं से आहत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुला पत्र लिखा और कहा कि मीडिया में मैंने ऐसे समाचार और वीडियो देखे जिसमें सेल्फी लेते हुए या स्टंट दिखाते हुए युवाओं के साथ दुर्घटनाएं हुई हैं, मुझे इन दुर्घटनाओं से बहुत दुख पहुंचा है, हम थोड़ी सी समझदारी से इन चीजों से बच सकते हैं और अपने अमूल्य जीवन और समय को इस प्रकार दांव पर लगाने के स्थान पर उसे रचनात्मक कार्यों में उपयोग कर सकते हैं।दिलचस्प बात यह है कि रेलवे ने इसके लिए कई रचनात्मक एड भी तैयार किये हैं। जरा सी लापरवाही से कई दुर्घटनाओं में जान चली जाती है। हाल ही के दिनों में स्मार्टफोन के प्रचलन से विशेष किस्म के दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।

टॅग्स :रेल हादसानई दिल्ली रेलवे स्टेशनTrain Accidentnew delhi railway station