googleNewsNext

Teacher's Day 2020: देशभर में आज मनाया जा रहा है शिक्षक दिवस, जानें महत्व व इतिहास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2020 14:42 IST2020-09-05T14:42:55+5:302020-09-05T14:42:55+5:30

 

महान यूनानी दार्शनिक अरस्तू ने कहा है कि जो लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं, वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सम्मान के हकदार होते हैं जो उनको पैदा करते हैं, क्योंकि माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं। शायद इसलिए गुरू यानी शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। देशभर में आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षकों के योगदान के लिये हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1962 से हुई। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आज ही के दिन शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। #Teacher'sDay2020 #DrSarvepalliRadhakrishnan#SikshakDiwasCelebration

टॅग्स :शिक्षक दिवसTeacher's Day