विदेशी कंपनियों के साथ-साथ एलोपैथिक का भी शीर्षासन करा सकते हैं: स्वामी रामदेव
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 3, 2018 21:07 IST2018-02-03T21:06:34+5:302018-02-03T21:07:40+5:30
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि अगर मोदी सरकार उन्हें आयुष मंत्रालय के माध्य...
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि अगर मोदी सरकार उन्हें आयुष मंत्रालय के माध्यम से आयुर्वेद के लिए काम करने का मौका दे तो वह छोटे बजट में भी बड़ा काम कर सकते हैं और विदेशी कंपनियों के साथ-साथ एलोपैथी का भी शीर्षासन करा सकते हैं आयुर्वेद से जुड़े एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा, 'मोदी सरकार अगर हमें आयुर्वेद में काम करने का अवसर दे तो हम थोड़े बजट में भी बड़ा काम कर सकते हैं। और विदेशी कंपनियों के साथ-साथ एलोपैथी का भी शीर्षासन करा सकते हैं।'वहीं किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने के फैसले का स्वागत किया और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के पीएम मोदी के प्रयास की सराहना की। स्वामी रामदेव ने कहा, 'फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करना आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ी पहल मोदी सरकार ने की है। किसानों के बारे में सोचने के लिए मानस तैयार हुआ है। मोदी जी ने आश्वासन दिया है कि वे किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। तो एक इमानदार प्रयास तो शुरू हुआ है।' सरकार की नई स्वास्थ्य योजना के बजट प्रस्ताव पर स्वामी रामदेव ने कहा, 'अगर पैसा एलोपैथी दवाइयों में खर्च होगा तो 80-90 फीसदी पैसा बाहर जाएगा.. अगर लोग अपना इलाज योग और आयुर्वेद के जरिए कराते हैं तो यह तो देश की भलाई की बात है। मैं समझता हूं कि दवाई और पढ़ाई एक जैसी होनी चाहिए। उस गरीब ने कोई गुनाह नहीं किया है जिसके बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती। गरीब को भी शिक्षा और स्वास्थ्य में एक जैसा अवसर मिलना चाहिए।

















