सपा के हुए स्वामी, कहा,‘सरकार बनाएं दलित-पिछड़े,मलाई खाएं ….’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2022 19:58 IST2022-01-14T19:58:30+5:302022-01-14T19:58:55+5:30
Swami Prasad Maurya Joins SP । योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर यूपी की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के कसमे वादे करते हुए समाजवादी पार्टी में प्रवेश कर लिया. नेताओं के इस पलायन के बाद क्या एक बार फिर मंडल vs कमंडल की राजनीति यूपी चुनावों में देखने मिलेगी. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

















