googleNewsNext

चिन्मयानंद केस में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 19:55 IST2019-09-25T19:55:24+5:302019-09-25T19:55:24+5:30

बीजेपी नेता और कभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है..गिरफ्तारी के बाद पीडिता के परिवार ने आरोप लगाया है कि पीडित लड़की को पुलिस घर से घसीटते हुए ले गई..परिवार का कहना है कि पुलिस ने लड़की चप्पल तक नहीं पहनने दिया..पीड़ित लड़की पर चिन्मयनंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का इल्जाम है.…चिन्मयानंद तो 20 सितंबर को  गिरफ्तार हो गए  उन्हें 14 दिनों की जेल भी हो गई..लेकिन लड़की पर भी मामला दर्ज कर लिया गया था..लड़की पर अश्लील वीडियो के बदले अपने दोस्तो से मिलकर चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसुप्रीम कोर्टup policesupreme courtuttar pradesh