Election में मुफ्त उपहारों के एलान पर Supreme Court सख्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2022 16:14 IST2022-01-25T16:14:30+5:302022-01-25T16:14:46+5:30
Supreme Court on election freebies।चुनाव में राजनीतिक दल वोट पाने के लिए लोगों से कई तरह के लोक-लुभावने वाजे करते हैं. इनमें सरकार बनने पर कई मुफ्त उपहार पब्लिक को देने की भी बातें होती है. लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की नजर में आ गया है.

















