googleNewsNext

गांधी परिवार से छिनेगी एसपीजी सिक्योरिटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2019 18:18 IST2019-11-08T18:18:17+5:302019-11-08T18:18:17+5:30

मोदी राज में छिन जाएगी गांधी परिवार से एसपीजी की सिक्योरिटी. सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री. पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों के सदस्यों को मिलने वाली एसपीजी का कवर हटा लिया जाएगा….गांधी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी एसपीजी के पास ही है. एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा लेकर उन्हें Z+ सुरक्षा प्रदान की जाएगी.. इसमें सोनिया गांधी.. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं.. गांधी परिवार को मिलने वाली एसपीजी सिक्योरिटी हट जाने के बाद  अब देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ही एसपीजी सुरक्षा बचेगी.. इससे पहले सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी एसपीजी सुरक्षा वापस ले चुकी है.

टॅग्स :राहुल गांधीप्रियंका गांधीसोनिया गाँधीRahul GandhiPriyanka GandhiSonia Gandhi