googleNewsNext

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा एलान

By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 12, 2022 18:35 IST2022-07-12T18:35:23+5:302022-07-12T18:35:46+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया. 'मातोश्री' पर बुलाई गई 11 जुलाई की बैठक में कुल 22 सांसदों में से 12-13 सांसद ही पहुंचे थे और उनमें से भी ज्यादातर ने दबाव बनाया था कि वह शिवसेना की ओर से एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान करें. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने यह एलान किया है. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :द्रौपदी मुर्मूशिव सेनामहाराष्ट्रDraupadi MurmuShiv SenaMaharashtra