Congress से RPN Singh का इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2022 16:12 IST2022-01-25T16:11:22+5:302022-01-25T16:12:01+5:30
RPN Singh resigns from Congress।यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस पार्टी से नेताओं के इस्तीफे का दौर चुनाव से पहले फिर एक बार शुरू हो गया है. यूपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कुशीनगर से पूर्व सांसद Kunwar Ratanjit Pratap Narain Singh उर्फ आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

















