googleNewsNext

Rinku Sharma Murder Case : 'AAP' ने Amit Shah से मांगा इस्तीफा, कहा- BJP के राज में Hindu भी सुरक्षित नहीं

By गुणातीत ओझा | Updated: February 13, 2021 22:58 IST2021-02-13T22:57:34+5:302021-02-13T22:58:17+5:30

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई भाजपा कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।

Rinku Sharma Murder Case
क्यों उठ रही है अमित शाह के इस्तीफे की मांग?

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई भाजपा कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। आम आदमी पार्टी के इस मामले में कूदने के बाद सोशल मीडिय पर भी लोग रिंकू शर्मा की हत्या के बारे में चर्चा करने लगे हैं। ट्विटर पर #AmitShahMustResign ट्रेंड होने लगा है।

बताते चलें कि 'आप' के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में एक परिवार के सामने कुछ लोगों ने मिलकर परिवार पर हमला किया और उनके बेटे रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। रिंकू शर्मा की हत्या पूरी मानवता को शर्मसार करती है। दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए और इसकी एक मिसाल बननी चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि एक दिल्लीवासी और विधायक के तौर पर चिंता होती है कि दिल्ली में हत्याओं की खबरें आम हो गई हैं। जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो एक समुदाय समझता था कि वो सुरक्षित नहीं है, लेकिन जैसे इनके राज को 6 साल हुए तो मुस्लिम के साथ दलितों में भी असुरक्षा की भावना आने लगी।

भारद्वाज ने कहा कि BJP के राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं है। 3 महीने पहले राहुल राजपूत की निर्मम हत्या हुई थी। महिला मित्र के सामने लोग उसे पीटते रहे। जब वो पुलिस के पास गई तो पुलिसवाले चाय पीते रहे, लेकिन मदद नहीं की। क्या गृहमंत्री ने उस मामले में पुलिस वालों पर कार्रवाई की? इन हत्याओं में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पूरी जिम्मेदारी है, इनकी नाक के नीचे हत्याएं हो रही हैं और पुलिस होने दे रही है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अपने राजनीतिक फायदे के लिए हमारे हिन्दू बच्चों की जान ले रहे हैं। दिल्ली में लगातार हत्याएं हो रही हैं और गृहमंत्री अमित शाह कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं। भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए हिंदू बच्चों की जान मत ले। हमारे बच्चों को इसलिए मत मरवाओ ताकि राजनीतिक रोटियां सेंक सको।

बता दें कि यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है। पुलिस के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। बुधवार रात जन्मदिन की पार्टी में किसी कारोबारी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था, जिसमें रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई।

टॅग्स :अमित शाहआम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालAmit ShahAam Aadmi Party (AAP)Arvind Kejriwal