RBI Governor Shaktikanta Das ने की Repo Rate में कटौती की घोषणा, जानें क्या होगा असर?
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 22, 2020 13:03 IST2020-05-22T13:03:55+5:302020-05-22T13:03:55+5:30
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। कोरोना संकट के बीच पैदा हुई विषम परिस्थितियों पर आरबीआई गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कोरोना संकट के बीच ग्राहकों को राहत देने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेट में कटौती का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती का फैसला किया गया है और अब नया रेपो रेट 4.40 फीसदी से घटकर 4 फीसदी पर आ गया है। इससे भविष्य में लोन की ब्याज दरें घटेंगी और लोगों की सस्ती दर पर कर्ज मिल सकेगा।

















