googleNewsNext

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने अयोध्या विवाद पर बीजेपी से मिलाया सुर, कहा- बनना चाहिए राम मंदिर

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: November 1, 2018 15:09 IST2018-11-01T15:09:50+5:302018-11-01T15:09:50+5:30

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव राम मंदिर विवाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुर में सुर मिलाते नजर आ रही हैं। राम मंदिर विवाद पर बयान देते हुए अपर्णा यादव ने कहा है-'मुझे सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है। मेरे ख्याल से राम मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए।' राम मंदिर को लेकर अपर्णा यादव ने ये बयान बाराबंकी के देवा में दिया है। वो देवा शरीफ दरगाह पर आदित्य यादव के साथ चादर चढ़ाने पहुंची थी। आदित्य यादव शिवापल यादव और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संस्थापक के बेटे हैं।

टॅग्स :राम माधवमुलायम सिंह यादवRam MadhavMulayam Singh Yadav