Rakesh Tikait की योगी सरकार को चेतावनी, Lucknow घेरने का किया ऐलान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2021 22:31 IST2021-07-26T22:30:53+5:302021-07-26T22:31:48+5:30
किसान नेता राकेश टिकैत ने Delhi की तरह ही अब Lucknow को भी घेरने का ऐलान किया। UP चुनाव को देखते हुए ऐसा करने के सवाल पर टिकैत ने कहा, 'हमारा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। जनता जिससे खुश होगी, उसे वोट दे देगी।'

















