Video: राज ठाकरे ने बेटे को राजनीति में उतारा, अमित के बारे में जानें सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2020 19:37 IST2020-01-23T19:37:46+5:302020-01-23T19:37:46+5:30
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए। इसकी घोषणा मनसे के एकदिवसीय महा अधिवेशन में की गई। इस अधिवेशन में पार्टी ने अपना नया झंडा भी लॉन्च किया। भगवा रंग के झंडे की तस्वीरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है जो उस काल का आवाहन करता है। राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे को याद करते हुए नया झंडा लॉन्च किया। आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है।

















