Rahul Gandhi ने किए माँ Vaishno Devi के दर्शन, पैदल पार किया इतना लंबा सफर!
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 9, 2021 23:13 IST2021-09-09T23:12:19+5:302021-09-09T23:13:37+5:30
कांग्रेस नेता गुरूवार को जम्मू-कश्मीर स्थित माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे. राहुल गांधी एक आम श्रद्धालू की तरह माता वैष्णों के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मता के जयकारे भी लगाए. उनके काफिले में माता वैष्णो देवी के जयकारों की गूंज भी देखने को मिली.

















