googleNewsNext

'इमर्जेंसी लैंडिंग फील्ड' बनकर तैयार, सुपर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की सफलतापूर्व लैंडिंग!

By कोमल बड़ोदेकर | Published: September 9, 2021 11:09 PM2021-09-09T23:09:54+5:302021-09-09T23:10:45+5:30

 

भारतीय सेना की ताकत पहले और भी ज्याद बढ़ गई है. दरअसल, राजस्थान के बाडमेर में NH-925A पर बनाई गई 'इमर्जेंसी लैंडिंग फील्ड' पर भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने लैंड किया. इस विमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. बाडमेर में हाइवे पर बना यह एयरस्ट्रिप अपनी तरह का पहला एयरस्ट्रिप है. भारतीय वायुसेना के विमान की इस स्ट्रीप पर सफल लैंडिंग के बाद अब सेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तानी सीमा के पास लैंडिंग कर सकेंगे.

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सराजस्थानराजनाथ सिंहनितिन गडकरीindian air forceAir ForceRajasthanRajnath Singhnitin gadkari