Pulwama Attack में शहीद मेजर Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी Nikita Kaul Indian Army में हुईं शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 17:43 IST2021-05-29T17:43:01+5:302021-05-29T17:43:18+5:30
साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल ने आज इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है. नितिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. नितिका ने आज भारतीय सेना की वर्दी पहनी और शहीद मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

















