googleNewsNext

France के विरोध में Mumbai और Bhopal में प्रदर्शन, Shivraj ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 30, 2020 16:52 IST2020-10-30T16:52:14+5:302020-10-30T16:52:14+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देश विरोध कर रहे हैं। हालांकि भारत मैक्रों के समर्थन में खुलकर आ गया है। भारत सरकार का रुख स्पष्ट होने के बावजूद भोपाल में फ्रांस के खिलाफ विशाल रैली निकाली गई। मुंबई के भिंडी बाजार में रातोंरात सड़क को मैक्रों के पोस्टरों से पाट दिया गया। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के द्बारा कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघन करते हुए विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाने पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस प्रदर्शन में फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध करते हुए पोस्टरों को जलाया गया था।

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानफ़्रांसभोपालइमेनुअल मेक्रोShivraj Singh ChouhanFrancebhopalEmmanuel Macron