Prashant Kishor on Congress । Lakhimpur Kheri Case पर Prashant Kishor का Rahul-Priyanka पर बड़ा हमला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2021 19:50 IST2021-10-08T19:50:00+5:302021-10-08T19:50:18+5:30
कुछ दिन पहले तक कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर चर्चा में रहे प्रशांत किशोर ने... एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के बारे में अपनी राय रखी हैं. हाल में यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत और हिंसा के बाद कांग्रेस सबसे ज्यादा मुखर नजर आई हैं. यूपी में हाशिए पर जा चुकी कांग्रेस पार्टी. प्रियंका गांधी की अगुवाई में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर संघर्ष करती नजर आ रही है. इसके बाद से ही कई राजनीतिक पंडितों ने यह उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस अब मजबूती से कदम आगे बढ़ाने लगी हैं. इन सारी बातों पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब अपनी राय दी हैं... कांग्रेस का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के उठ खड़े होने की उम्मीद लगाना बेमानी हैं.

















