googleNewsNext

Tata Sons wins Air India Bid । Tata ने 18000 करोड़ में Air India को खरीदा,Ratan Tata ने किया Welcome

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2021 07:52 PM2021-10-08T19:52:26+5:302021-10-08T19:54:00+5:30

Tata Sons wins Air India Bid । टाटा संस ने एयर इंडिया का मालिकाना हक 68 साल बाद एक बार फिर हासिल कर लिया है. सरकार ने शुक्रवार को टाटा के एयर इंडिया के लिए लगाई गई बोली जीतने की घोषणा कर दी. सरकार की ओर से बताया गया कि टाटा संस ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. एयर इंडिया और कम किमत पर उड़ान भरने वाली शाखा एयर इंडिया एक्सप्रेस में अब टाटा की 100 फिसदी हिस्सेदारी होगी. इसके अलावा ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसएटीएस) में भी टाटा की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

 

टॅग्स :रतन टाटाएयर इंडियाratan tataAir India