लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम पूरे उफान पर, ठाकरे सरकार ने बागी विधायकों के परिजनों की सुरक्षा ली वापस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 25, 2022 4:20 PM

Open in App
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना सरकार एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायकों के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए अब एक्शन के मूड में आ रही है। ठाकरे सरकार ने सबसे पहले गुवाहाटी में बैठे 38 बागी विधायकों के परिजनों को दी गई पुलिस सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए बागियों के नेता एकनाथ शिंदे ने इसे उद्धव सरकार के द्वारा बदले की कार्रवाई बताया है।एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे परिवार से सुरक्षा लेकर उद्धव ठाकरे हमें ब्लैकमेल करना चाहते हैं लेकिन बागी नेता इस तरह की साजिश से डरने वाले नहीं है।शिंदे ने कहा कि सरकार का यह फैसला बेहद गलत और गैर-जिम्मेदाराना है, इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और विधायकों के परिवार की सुरक्षा फिर से बहाल करनी चाहिए।शिदें के हमलावर तेवरों का जवाब देने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत सामने आये। राउत ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने चुने हुए विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्य के पुलिसकर्मियों को तैनात करे न कि उनके परिवारवालों की सुरक्षा राज्य सरकार की जवाबदेही में आती है। हम सभी विधायकों को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन सरकार सभी विधायकों को परिजनों को सुरक्षा नहीं दे सकती है।शिवसेनी विधायकों की बगावत से इस समय महाराष्ट्र की सियासत में भारी भूचाल आया हुआ है। हालांकि अब उद्धव ठाकरे शिवसेना की बगावत को दबाने के लिए सड़क से सदन तक की रणनीति बनाने में जुट गये हैं।एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा राज्य पुलिस के इटेलिंजेस पर गंभीर सवाल खड़े किये जाने के बाद उद्धव सरकार गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों को दिये गये पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर और पुलिस बल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने जा रही है। वैसे एनसीपी प्रमुख पवार इस मामले में पहले ही गृह मंत्री दिलीप वाल्से की जमकर क्लास लगा चुके हैं।ठाकरे सरकार अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे किस जुगत से इतने विधायकों को लेकर महाराष्ट्र की जद से निकलकर गुजरात के सूरत पहुंच गये। सूरत में एक दिन बिताने के बाद शिंदे सभी बागियों को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और अब भी वहीं पर डटे हैं।इतने बड़े पैमाने पर विधायकों के पलायन की भनक आखिर महाराष्ट्र प्रशासन को क्यों नहीं हुई। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तय किया है कि शिंदे समेत बगावत करने वाले करीब 40 विधायकों की सुरक्षा में लगे महाराष्ट्र पुलिस के कमांडो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।सरकार जानना चाहती है कि क्या बागी विधायकों के मुंबई से बाहर निकलने की जानकारी गृह विभाग के अधिकारियों को नहीं थी या फिर खुफिया विभाग ने जानकारी होते हुए इस बात की सूचना मुख्यमंत्री ठाकरे और गृहमंत्री वाल्से को नहीं दी।
टॅग्स :एकनाथ शिंदेउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारBJPशिव सेनाशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"मोदी 'सबका साथ-सबका विकास' चाहते हैं, कांग्रेस केवल 'आलोचना' करती है", राम मंदिर के पुजारी ने उदित राज के कहे '500 साल बाद मनुवाद लौटा' पर कहा

भारत"कांग्रेस को हिंदू का मतलब नहीं पता, वो राम का अस्तित्व नहीं मानती है क्योंकि वो सोनिया गांधी की पूजा करती है", योगी सरकार के मंत्री ने कहा

भारतNew Motor Vehicle Act की वजह से MP में थम गए बसों और ट्रकों के पहिए ! पेट्रोल पंप पर लगी कतारे।

भारतभाजपा का संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय बना देगा: मायावती

भारत"ये विकास नहीं डकैती है, महाराष्ट्र से सब गुजरात भेजा रहा है, बेइमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सब देख रहे हैं", संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला होंगी कांग्रेस में शामिल, आंध्र प्रदेश की सियासत में हो सकता है बड़ा उलटफेर

भारतAyodhya Ram Mandir: मैसूर के इस मूर्तिकार की बनाई रामलला की मूर्ति अयोध्या में होगी स्थापित, जानें इसकी खासियत

भारतब्लॉग: अमृत तालाब से बन रहा है भारत ‘पानीदार’

भारत"अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले पर 'चुप्पी', सिद्धांतों के साथ छलावा है", नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा

भारतजानिए क्या एमपी कांग्रेस से आउट होंगे दिग्गी, और कमलनाथ, या आएंगे नई भूमिका में नजर