"ये विकास नहीं डकैती है, महाराष्ट्र से सब गुजरात भेजा रहा है, बेइमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सब देख रहे हैं", संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 1, 2024 01:06 PM2024-01-01T13:06:57+5:302024-01-01T13:11:30+5:30

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को गुजरात में हो रहे विकास कार्य को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और आलोचना करते हुए कहा कि यह विकास नहीं बल्कि डकैती है।

"This is not development but robbery, everything from Maharashtra is being sent to Gujarat, dishonest Chief Minister and two Deputy Chief Ministers are watching everything", Sanjay Raut attacked Modi government | "ये विकास नहीं डकैती है, महाराष्ट्र से सब गुजरात भेजा रहा है, बेइमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सब देख रहे हैं", संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने गुजरात में हो रहे विकास कार्य को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलामहाराष्ट्र की कई बड़ी परियोजनाएं गुजरात में लागू की जा रही हैं, उसे विकास नहीं डकैती कहते हैंमहाराष्ट्र की गरीब सरकार के बेईमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री खुली आंखों से सब देख रहे हैं

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को गुजरात में हो रहे विकास कार्य को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आलोचना करते हुए कहा कि यह विकास नहीं बल्कि डकैती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यसभा सांसद राउत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “मैं केवल इतना कहूंगा कि पूरा देश एक है, विकास पूरे देश के लिए होना चाहिए। वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों से बड़ी परियोजनाएं गुजरात में लागू की जा रही हैं, उसे विकास नहीं बल्कि डकैती कहते है।"

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र का डायमंड मार्केट गुजरात चला गया, वेदांता का प्रोजेक्ट भी गुजरात चला गया और हमारी गरीब सरकार के बेईमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री खुली आंखों से सब देख रहे हैं।"

संजय राउत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "मोदी सरकार महाराष्ट्र को कमजोर करना चाहती है। उनको मुंबई को कमजोर करना है। इसलिए वो यहां की संपत्ति को गुजरात ले जा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसा कि ईस्ट इंडिया कंपनी करती थी।"

इसके अलावा राउत ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक लड़की के साथ कथित रेप के बारे में कहा कि इससे पता चलता है कि आरोपी भाजपा के लोग थे।

उन्होंने कहा, ''वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का निर्वाचन क्षेत्र है और बहुत ही पवित्र और धार्मिक क्षेत्र है। आप एक जगह राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं और दूसरी तरफ आपके वे खास लोग हैं, जो वाराणसी में हमारी सीता मैया के कपड़े ले गए थे। सभी आरोपियों की तस्वीर हर जगह वायरल है।"

संजय राउत ने कहा, "इससे पता चल गया कि बीजेपी की आईटी सेल का चरित्र क्या है। इसका इस्तेमाल केवल और केवल दूसरों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।"

पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर के महा विकास अघाड़ी में शामिल होने की अटकलों पर संजय राउत ने कहा कि बातचीत चल रही है और प्रस्ताव सामने आने पर फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रकाश अंबेडकर को भी महाविकास अघाड़ी में आमंत्रित किया है और उद्धव ठाकरे साहब से उनसे बात करने के लिए कहा है।"

Web Title: "This is not development but robbery, everything from Maharashtra is being sent to Gujarat, dishonest Chief Minister and two Deputy Chief Ministers are watching everything", Sanjay Raut attacked Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे