googleNewsNext

PM Modi ने लगवाई Corona Virus Vaccine, AIIMS में टीका लगवाने के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री

By गुणातीत ओझा | Updated: March 1, 2021 13:42 IST2021-03-01T13:41:03+5:302021-03-01T13:42:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई।

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बाद क्या बोले मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका जरूर लगवाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी बिना तय रूट के ही एम्स पहुंचे थे। बता दें कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। 

टीका लगवाने के दौरान पीएम मोदी मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने असमिया गमछा पहन रखा था। पीएम मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा ने टीका लगाया। इसके बाद पीएम मोदी करीब आधा घंटा वहां रहे और सात बजे रवाना हो गए। इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद स्टाफ से बात की। पीएम मोदी ने खुद अपनी यह तस्वीर ट्वीट की और वैज्ञानिकों की तारीफ की।

वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है। मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें। आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की पहली खुराक ली। अब 28वें दिन पीएम मोदी को इसका दूसरा डोज लगेगा। पीएम ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगावाया है, क्योंकि इसको लेकर भारत में कुछ सवाल उठ रहे थे। छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इस दवा पर सवाल उठा था।

देश में आज से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ ही 45 साल के अधिक उम्र के जरूरतमंद मरीजों को टीका लगाया जाएगा। यह टीका सरकारी अस्पतालों में फ्री है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपए रखी गई है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोनावायरस वैक्सीनकोरोना वायरसNarendra Modicoronavirus vaccineCoronavirus