44 साल से अधूरा था काम, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2021 20:11 IST2021-12-11T20:10:18+5:302021-12-11T20:11:06+5:30
Saryu Nahar Project Launch।44 साल से अधूरा था काम, PM Modi ने किया शुभारंभ।Balrampur।Pariyojana Map । करीब 44 साल पहले शुरु हुई सरयू नहर सिंचाई परियोजना का पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को उद्घाटन किया. 9800 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई इस परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था लेकिन दशकों तक यह परियोजना पूरी नहीं हुई, खर्चा भी बढ़ गया और लोगों की परेशानी भी बढ़ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार दशक से अधूरा प्रोजेक्ट चार साल में पूरा हुआ है.

















