PM Modi ने ईमानदार करदाताओं के लिए किए कई ऐलान, लॉन्च किया Transparent Taxation Platform
By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 13, 2020 13:43 IST2020-08-13T13:43:54+5:302020-08-13T13:43:54+5:30
ईमानदार करदाताओं के लिए पीएम मोदी कई सौगात लेकर आए हैं। उन्होंने आज पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान नामक एक मंच का शुभारंभ किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस आयोजन में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था से चीज़ों में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा आयकर विभाग और करदाताओं में बेहतर तालमेल होगा। पीएम मोदी की नई घोषणा के साथ लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस वीडियो में हम उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे...

















