googleNewsNext

PM Modi ने दुनिया की सबसे लंबी सुरंग Atal Tunnel का किया उद्घाटन, जानें खासियत | Himachal Pradesh

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2020 11:33 IST2020-10-03T11:33:12+5:302020-10-03T11:33:12+5:30

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 03 अक्टूबर को दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जिसका नाम अटल टनल रखा गया है। ये सुरंग हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनाई गई है। दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग बनाने के पीछे का मकसद इस इलाके में कनेक्टिवटी जैसी बड़ी समस्या को खत्म करना। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अटल टनल इस इलाके में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी। इसमें कई मुख्य विशेषताएं हैं और ये स्थानीय नागरिकों के जीवन को और आसान बनाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग की खासियत क्या है और ये कितनी लागत में और कितने समय में बनाया गया है। #AtalTunnel#PmModi#AtalRohtanTunnel

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअटल टनलहिमाचल प्रदेशNarendra ModiAtal Tunnel (Rohtang Tunnel)Himachal Pradesh